पश्चिम चंपारण के कटहरी , साठी में निशा लाॅ काॅलेज की मान्यता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर और बार कौंसिल आफ इंडिया न्यू दिल्ली से मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है जिसकी जानकारी निशा लाॅ काॅलेज के निदेशक मुजीबुऺर रहमान एवं सचिव मोतिउर रहमान ने दी । निदेशक मुजीबुऺर रहमान ने बताया कि इंटरमीडिएट एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राएं लाॅ की पढ़ाई कर सकते हैं। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं बी.ए/बी.एस.सी एवं बी.काॅम एल.एल.बी पांच वर्ष एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं एल.एल.बी तीन वर्ष का पाठ्यक्रम कर सकते है। निशा लाॅ काॅलेज खुलने से क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर कैरियर के लिए वरदान साबित होगी । इसी सत्र - 2024-2029 एवं 2024-2027 के लिए पोर्टल खुल गया है । अब छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी । निशा लाॅ काॅलेज में लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था है जिससे पठन पाठन में काफी सुविधा होगी । सचिव मोतिउर रहमान ने बताया कि निशा लाॅ काॅलेज में नियमित वर्ग संचालन एवं इसके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए महाविद्यालय परिवार कटिबद्ध है। छात्रों को किसी भी प्रकार की परिशानी नहीं हो इसपर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि एल.एल.बी (लाॅ) यह कोर्स विधि और कानूनी ज्ञान की प्राथमिक और मौलिक जानकारी प्रदान करता है जो छात्रों को एक प्रशासनिक, सामाजिक और न्यायिक क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करता है। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम समझौतावाद, आपराधिक न्याय, संपत्ति कानून, सार्वजनिक वित्तीय कानून, संबंध कानून, प्रशासनिक और न्यायिक प्रक्रिया , और भूमि-गैर व्यवहारिक कानून जैसे विभिन्न कानूनी क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। मौके पर डॉ अश्विनी कुमार , अभय कुमार , नोबेल कुमार गुप्ता , संजय सिंह , अनुराग कुमार , एजाज अहमद , जनाब रिजवान , जावेद अख्तर , नितेश कुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे ।
Principal
Arun Kumar Shrivastava
As Principal I am hugely impressed by the commitment of the management and the staff for providing excellent all-round education for our students in our state of the art facilities. As a team working together, we strongly promote academic achievement among our students. The cultural, sporting and other successes of all of our students and staff are also proudly celebrated together.
Vice Chancellor
Prof. Shailendra Kumar Chaturvedi
My heartiest congratulations to all the Department of Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur and its dedicated faculty, staff and students. I wish all of them a huge success in their endeavour.